कौशांबी/जनमत। कौशाम्बी लोकसभा में मतदान सुबह 7 बजे से शुरू हो चुका है। मतदान के लिए मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। बूथों पर लोग लाइन में लग कर अपने मतदान की बारी का इन्तजार कर रहे है। इस बार भीषण गर्मी के वजह से टेंट लगाकर लोगों के लिए छाया की व्यवस्था भी की गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक कुछ जगहों पर मशीनों में दिक्कतें आई है उसको सही करवा दिया गया है। मतदान को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिहाज से कौशाम्बी को कुल 09 जोन और 89 सेक्टर में बांटा गया है।
वहीं चुनाव में जनपद के सिराथू तहसील अंतर्गत ग्राम सभा हिसामपुर माढ़ो गांव के ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार कर दिया हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि 3 किलोमीटर दूर से गांव का रास्ता है रेलवे लाइन में टूटे हुए नाले के सहारे ग्राम सभा के लोग आने-जाने को मजबूर हैं। जबकि एक माह पूर्व भी हम लोगों ने अधिकारियों को अवगत कराया था लेकिन अभी तक रास्ते के संबंध में कोई आस दिख नहीं रही है इसलिए हम ग्रामीणों ने एक राय होकर मतदान न करने का निर्णय लिया है। 3 घंटे तक मतदान ना होने की सूचना पर उपजिलाधिकारी सिराथू महेंद्र श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी सिराथू अवधेश विश्वकर्मा मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को मतदान करने के लिए मनाने में जुटे है। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि हम तब तक मतदान नही करेंगे, जब तक समस्या का समाधान नहीं किया जाएगा। समय रहते समस्या का समाधान कर दिया जाता तो हम सब बढ़ चढ़कर मतदान में हिस्सा लेते। जब तक कोई सक्षम अधिकारी आकर हमें आश्वस्त नहीं करेगा तब तक हम लोग मतदान नहीं करेंगे। उपजिलाधिकारी सिराथू और क्षेत्राधिकारी सिराथू अभी भी ग्रामीणों को मनाने में जुटे हुए हैं।
REPORT BY – RAHUL BHATT
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR