जालौन/जनमत। जनपद के गरौठा भोगनीपुर क्षेत्र में मतदान की शुरुआत औसत चल रही है। जालौन लोकसभा सुरक्षित क्षेत्र होने के कारण शांतिपूर्ण ढंग से मतदान चल रहा है। लोग आपस में एक दूसरे से उलझने से बचने के लिए अपने रुझान को लेकर मुंह खोलने को तैयार नहीं है। फिर भी मोटे तौर पर जो तस्वीर सामने आई है उसके मद्देनजर यह है कि पिछड़ी जातियों में इंडिया गठबंधन अच्छी खासी सेंधमारी करने में सफल हो रहा है।
जिले में पिछले कई लोकसभा चुनावों में त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलता रहा है लेकिन इस बार हाथी मुकाबले से बाहर हो चुका है। संघर्ष मुख्य रूप से भाजपा और इंडिया गठबंधन के बीच सिमट कर रह गया है। बसपा का कोर वोट बड़े पैमाने पर इंडिया गठबंधन में शिफ्ट हो रहा है। साथ ही साथ अल्पसंख्यकों का भी एक जाई समर्थन इंडिया गठबंधन को मिल रहा है। चुनाव प्रचार के लिए कम समय होने से किसी पार्टी के उम्मीदवार गांव का भ्रमण नहीं कर पाए। मतदाताओं में जगह जगह इसे लेकर खिन्नता दिखाई दी। मार्के का एक तथ्य यह भी कि सवर्ण वोटर भी पहले के चुनावों की तरह प्रतिकूल मौसम के कारण मतदान में उदासीन रहने की बजाय अन्य जातियों के मतदान से होड़ करने को उत्सुक नजर आ रहा है।
REPORT BY – SUNIL SHARMA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR