मेडिकल स्टोर के फर्जी लाइसेंस दिलाने वाले गिरोह का “पर्दाफाश”…

UP Special News

लखनऊ (जनमत):- यूपी के  लखनऊ जिले  के  गाजीपुर थाने में आरोपियों के खिलाफ एसटीएफ ने एफआईआर दर्ज कराई है। एसटीएफ ने मेडिकल स्टोर का फर्जी लाइसेंस दिलाकर मोटी रकम वसूलने वाले गिरोह का राजफाश कर दो शातिरों को गिरफ्तार किया।गिरोह का सरगना बरेली का रहने वाला है। एसटीएफ अब उसकी तलाश में लगी है। एसटीएफ डीएसपी अवनीश्वर चंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि लेखराज मार्केट के पास से देवरिया निवासी सचिन मणि त्रिपाठी व भीखापुरवा कुर्सी रोड के रहने वाले शिवानंद वर्मा को गिरफ्तार किया गया है।

इसी के साथ ही पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वह लोगों के फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज तैयार करते हैं। खासकर बी-फार्मा व डी-फार्मा के। इन दस्तावेजों के आधार पर संबंधित शख्स को उप्र फार्मेसी काउंसिल से मेडिकल स्टोर का लाइसेंस दिलवाते हैं। इसके लिए वह पांच लाख रुपये तक वसूलते हैं। आरोपियों के पास से 192 फर्जी अंकपत्र, सर्टिफिकेट व डिप्लोमा बरामद हुए। इसके अलावा दो लैपटॉप, दो अपॉइंटमेंट लेटर, चार पैन कार्ड समेत तमाम लोगों के शैक्षणिक दस्तावेज बरामद हुए। आरोपियों की एसयूवी भी सीज की गई है।एक लाइसेंस बनवाने का पांच लाख रुपये आरोपी वसूलते थे। उनमें से चार लाख रुपये हरिशंकर ले लेता था। फिलहाल मामले में विधिक कार्यवाई जारी है।

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL..