हरदोई/जनमत। शहर कोतवाली क्षेत्र में 14 मई को महिला ज्वेलर्स के साथ हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से महिला ज्वेलर्स से लूटे गए जेवर, नगदी, तमंचे व घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद हुई है। इसमें एक लुटेरा अपनी प्रेमिका के शौक पूरा करने के लिए लूट की घटना को अपने साथियों के साथ अंजाम दिया था। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और लिखा पढ़ी कर उनको जेल भेज दिया है। मामले का खुलासा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेन्द्र कुमार ने किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी नृपेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक केशव चंद गोस्वामी के निर्देशन में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत शहर कोतवाली पुलिस ने महिला सर्राफा के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 14 मई को कोतवाली शहर के मोहल्ला खजांची टोला निवासी सरिता गुप्ता ई रिक्शा पर बैठकर अपनी दुकान जा रही थी कि तभी कुन्दौली के पास उनके साथ दो युवकों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।
इसमें उन दोनों का एक दोस्त भी शामिल था। कोतवाली शहर पुलिस ने सीसीटीवी और मुखबिर की सूचना पर इन तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से लुटा गया आभूषण नकदी और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व दो अवैध शस्त्र भी बरामद किए हैं।
एएसपी ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक बाइक पर तीन व्यक्ति शहर कोतवाली के कसरावां इलाके के पास हैं जो की संदिग्ध हैं।पुलिस ने सूचना पर तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर चारों तरफ से मोटरसाइकिल सवारों को घेर लिया।पुलिस को देखकर मोटरसाइकिल सवार भागने का प्रयास करने लगे लेकिन पुलिस ने उनको गिरफ्तार कर लिया।इन्होंने अपने नाम अवनीश कुमार पुत्र भगवानदीन निवासी नयापुरवा थाना बघौली, प्रिंस कुमार पुत्र कैलाश कुमार निवासी बसहर थाना बिलग्राम व मुकेश कुमार पुत्र हरीराम निवासी हर्सिंगपुर थाना टडियावां हरदोई बताए। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनके पास से ज्वेलरी नगदी घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल व तमंचे बरामद किए गए हैं।इनमें से एक का प्रेम प्रसंग चल रहा था और उसने प्रेमिका के शौक पूरे करने के लिए लूट की घटना को अंजाम दिया था।
REPORTED BY – SUNIL KUMAR
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR