औरैया/जनमत। लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 की मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम ने आमजन- मानस को एडवायजरी/अपील जारी की है। पुलिस अधीक्षक ने एडवाजरी जारी कर लोगों से अपील की, कि सोशल मीडिया पर भ्रामक, आपत्तिजनक, फर्जी बात न फैलाये जिससे जनमानस में भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो। चारु निगम ने जानकारी दी कि यदि किसी के द्वारा कोई आपत्तिजनक या भ्रामक अफवाह फैलाई जाती है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
वही सोशल मीडिया पर शतत निगरानी के लिए पुलिस अधीक्षक औरैया चारु निगम ने आठ टीमों को लगाया है। पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने आमजन- मानस के लिए भ्रामक पोष्ट की सूचना देने के लिये डायल 112 सहित कंट्रोल रूम आदि के नम्बर जारी किये है। औरैया पुलिस मतगणना को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर पैनी नजर बनाये हुए है।
REPORTED BY – ARUN KUMAR
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR