पुलिस ने बीजेपी नेता की तहरीर दर्ज किया “मुक़दमा”…

UP Special News

फतेहपुर (जनमत) :- यूपी के फतेहपुर जिले में 4 जून को लोकसभा चुनाव के मतगणना के बाद सपा प्रत्यासी ने बीजेपी प्रत्यासी को हराया था जिसके बाद सपा कार्यकर्ताओं ने जिले के कई स्थानों पर जीत का जश्न मनाया था और इसी दौरान सपा नेताओं ने जीत का जश्न मनाते समय बीजेपी नेता के घर के बाहर बमबाजी की थी और जमकर गाली गलोज भी किया था,जिसकी शिकायत बीजेपी नेता ने एसपी से मिलकर की और एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सपा बूथ अध्यक्ष सहित 6 लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के तपनी गांव निवासी बीजेपी सेक्टर अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने एसपी से मिलकर शिकायत की थी की सपा प्रत्यासी के जीत के बाद सपा के बूथ अध्यक्ष रज्जन हसन ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जीत का जश्न मनाया और इसी दौरान सभी लोगों ने घर के बाहर बमबाजी करते हुए जमकर गाली गलोज भी किया । वहीं एसपी के निर्देश पर पुलिस ने सपा बूथ अध्यक्ष रज्जन हसन,महताब हसन,मुकीम खां,अच्छे खां,रज्जाक,टेबो के खिलाफ आईपीसी 143,504,506,286 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

REPORT- BHEEM SHANKAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…