अलीगढ (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ की कोतवाली खेर क्षेत्र के गांव जरारा में प्रधानी की रंजिश के चलते महिला प्रधान के पति की पूर्व प्रधान और उसके साथियों द्वारा देर रात गोली मारकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है। महिला प्रधान के पति की गांव के ही पूर्व प्रधान और उसके साथियों द्वारा गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही एसएसपी समेत इलाका थानाअध्यक्ष फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम के द्वारा घटनास्थल की घेराबंदी करते हुए साक्ष्य संकलित किये गए।तो वहीं पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया।जिसके बाद तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए थाने भिजवाया गया। तो वहीं फरार आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस टीमें गठित कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव में देर रात गांव की महिला प्रधान के पति की गांव के ही पूर्व प्रधान और उसके साथियों द्वारा गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई। महिला प्रधान के पति की पूर्व प्रधान और उसके साथियों द्वारा गोलियां बरसाकर हत्या किए जाने की सूचना पर एसएसपी सहित इलाका थाना अध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए। मौके पर पहुंचे एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि थाना खैर क्षेत्र के गांव जरारा में महिला प्रधान के पति वीरेंद्र कुमार की देर रात करीब 8:30 बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। गांव की ही महिला प्रधान के पति की हत्या किए जाने की सूचना मिलते ही इलाका पुलिस तत्काल भारी पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई। मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए तथ्यों की गहनता से जांच शुरू कर दी।वहीं मृतक के परिजनों द्वारा गांव के ही पूर्व प्रधान पर प्रधानी की रंजीत के चलते हत्या करने का आरोप लगाया गया।पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लेते हुए अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों द्वारा लगातार दबिशें दी जा रही है। पीड़ित परिजनों से तहरीर प्राप्त होते ही मामले में जांच करते हुए कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।वहीं एसएसपी संजीव सुमन का कहना है कि मल्टीपल फायरिंग हुई है। पुलिस ने डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भिजवा दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सभी चीजे स्पष्ट हो पाएंगी।देर रात तक तहरीर प्राप्त होने के बाद नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी घटना में शामिल लोगों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा ओर उनके खिलाफ पुलिस द्वारा कठोरता कार्रवाई की जाएगी। देर रात तक तीन लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी है वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमों द्वारा दबिशें दी जा रही हैं।
REPORTED BY – AJAY KUMAR
PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY