समाधान दिवस में आईं शिकायतों को गंभीरता से लें अधिकारी और कर्मचारी

UP Special News

रामपुर (जनमत):-  जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक राजेश दिवेदी की उपस्थिति में तहसील शाहबाद के सभागार में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। शनिवार को शाहबाद तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों से संबंधित 42 शिकायतें प्राप्त हुईं जिनमें से 06 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण सुनिश्चित कराया गया।

जिलाधिकारी ने आमजन की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को तय समय सीमा में निस्तारित करने के लिए निर्देशित किया। जनसुनवाई के दौरान विभिन्न प्रकार के भूमि विवाद एवं पैमाइश से संबंधित सर्वाधिक मामले प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी जताई तथा एसडीएम, तहसीलदार सहित पूरी राजस्व टीम को सख्त निर्देश दिए कि प्रत्येक राजस्व ग्राम में भूमि विवाद के मामलों को चिन्हित करके संबंधित नायब तहसीलदार के नेतृत्व में टीमें गठित होनी चाहिए, जो मौके पर जाकर गुणवत्तापूर्ण तरीके से भूमि विवादों का निपटारा कराएं।

भूमि विवाद के आपसी विवादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराने को प्राथमिकता दें और यदि किसी मामले में कोई व्यक्ति शांति व्यवस्था को प्रभावित करने की कोशिश करता है अथवा बार-बार किसी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा करता है तो उसे चिन्हित करके उसके विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराएं। उन्होंने सभी लेखपालों और कानूनगो की भी जमकर फटकार लगाई तथा कहा कि एक माह तक लगातार अभियान चलाकर अपने राजस्व क्षेत्र के सभी प्रकार के जमीनी विवादों का पूरी पारदर्शिता के साथ समाधान करना सुनिश्चित करें।
किसी भी राजस्व ग्राम में सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा नहीं होना चाहिए। एक माह के उपरांत प्रशासनिक स्तर से राजस्व ग्रामों में जमीनी विवादों के निस्तारण की स्थिति का सत्यापन कराने के लिए टीमें गठित होगी, इन टीमों द्वारा यदि सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की पुष्टि की जाती है तो संबंधित लेखपाल के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई होगी।

उन्होंने एसडीएम शाहबाद से कहा कि वह साप्ताहिक रूप से जमीनी विवादों के निस्तारण के संबंध में समीक्षा करें।
इसके बाद उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को भी आम जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के समाधान को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि प्रत्येक अधिकारी प्रातः 10:00 बजे से मध्याह्न 12:00 बजे तक अपने कार्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहकर जनसुनवाई करें। अवकाश अथवा अन्य अति महत्वपूर्ण कार्य से मुख्यालय से बाहर होने की दशा में अपने अधीनस्थ अधिकारी अथवा कर्मचारियों को यह जिम्मेदारी सौंपे ताकि कार्यालय में आने वाले लोगों को अपनी शिकायतें या समस्याएं दर्ज कराने के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का तय समय सीमा के भीतर निस्तारण सर्वाधिक महत्वपूर्ण है और निस्तारण के दौरान गुणवत्ता का भी विशेष ध्यान रखा जाए।
इस दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में आयोजित समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व हेम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसपी सिंह, एसडीएम शाहबाद सुनील कुमार और क्षेत्राधिकारी संगम कुमार ,तहसीलदार शिव कुमार शर्मा, सहित अन्य अधिकारी गण मौजूद रहे।

REPORTED BY – ABHISHEK SHARMA

PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY