मथुरा (जनमत):- मथुरा के धर्म नगरी वृन्दावन में दस श्रद्धालु के फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए| जिन्हें आनन फानन में उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है बताया जाता है कि मंगलवार को पश्चिम बंगाल के श्रद्धालुओं को एक दल भ्रमण के लिये आया हुआ था अचानक उनकी तबीयत खराब होने पर संयुक्त जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
उपचार के बाद सभी मरीजों को स्थिति स्थिर बनी हुई है।पश्चिम बंगाल के मेदिनीपुर से श्रद्धालुओं का एक समूह सोमवार की दोपहर वृंदावन धार्मिक यात्रा पर पहुंचा था। बस स्टैंड के समीप रमन वाटिका में ठहरे श्रद्धालुओं के लिए उनके साथ आए रसोइयां ने खाना पकाया था। खाना खाने के कुछ देर बाद रात को कई लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत होने लगी। हालत ज्यादा बिगड़ने पर सुबह दस लोगों को सौ शैय्या अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया। फ़ूड पॉजिनिंग मोहन मांझी,सौकत पात्र, कृष्णापद हाली,लक्ष्मी धर, पुष्पा बीना,दुखी राम, लता बाला,सुरजीत, विजया और अंजालिका का उपचार किया जा रहा है। इलाज के बाद सभी मरीजों की स्थिति में सुधार हैं।
REPORTED BY – ZAHID
PUBLISHED BY – GAURAV UPADHYAY