मथुरा में करोड़ों की लागत से बनी पानी की टंकी चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट

UP Special News

मथुरा/जनमत। जनपद में रविवार को थाना कोतवाली के कृष्णा विहार कॉलोनी में सरकार की गंगाजल योजना के तहत बनी पानी की टंकी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया। बतादें कि 2 साल पहले बनी पानी की टंकी रविवार की शाम अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसमें 2 की मौत और कई गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, इसमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। एसएसपी शैलेश पांडे और डीएम शैलेंद्र सिंह एनडीआरएफ की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर बचाव व राहत कार्य में जुड़ गये है। वहां के लोगों ने भी घायलों को निकालने में मदद की। पानी की टंकी गिरने को लेकर आसपास के इलाके में दहशत का माहौल हो गया और लोग अपने घरों से निकलकर रोड पर आ गए। जिला प्रशासन के सहयोग से बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। वहीं लोगों का आक्रोश भी देखने को मिला। लोगों का आरोप है कि गंगाजल योजना के तहत बनाई गई टंकी में भ्रष्टाचार की चमक साफ दिखाई दे रही है। 2 साल में ही पानी की टंकी गिरने से लगभग कई घरों को नुकसान पहुंचा है। जिसमें बचाव के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है। निवासियों ने बताया कि पानी की टंकी गिरी तो उन्हें ऐसा महसूस हुआ कि जैसे भूकंप आया है। लोगों का कहना है कि मलवे में कई लोग दब गये जिन्हें निकाला गया। जिलाधिकारी ने बताया कि बारिश के दौरान यह टंकी गिर पड़ी है।

REPORTED BY – JAHID

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR