मथुरा/जनमत। हाथरस में सतसंग के दौरान हुए दर्दनाक हादसे के बाद मथुरा पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड़ में नजर आ रही है। जिसको लेकर जिलाधिकारी शेलेंद्र कुमार सिंह व जिले के कप्तान शैलेश कुमार पांडेय ने अधिनस्थों के साथ बांके बिहारी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा को लेकर मंदिर प्रबंधन व मंदिर सेवायतों के साथ मोहन बाग में बैठक कर उनकी राय ली।
इस संबंध में जिले के कप्तान शेलेश कुमार पांडेय ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि विश्व प्रसिद्ध ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर लाखों श्रद्धालुओ के लिए आस्था का केंद्र है। बाहर से आने वाले भक्तों को आसानी से दर्शन सुलभ हो सके,इसको देखते हुए आज मोहन बाग में मंदिर प्रबंधक व सेवायत गोस्वामियों के साथ बैठक कर उनकी राय ली गई है।
जिससे कि श्रद्धालु कतार बद्ध तरीके से दर्शन कर सके। जिसको लेकर एक प्लान तैयार किया गया है। जिससे की बाहर से आने वाले श्रद्धालु बिना किसी भय और डर के अपने आराध्य के दर्शन कर सकेंगें।
REPORTED BY – JAHID
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR