चंदौली (जनमत):- यूपी के चंदौली के डीडीयू नगर क्षेत्र में ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किए जाने को गुरुवार को महकमा अलर्ट मोड़ पर दिखा। बता दें कि वाराणसी से लेकर चंदौली तक पहुंचने का सफर राहगीरों के लिए मुश्किलों भरा सफर साबित होता है। डीडीयू नगर क्षेत्र में अतिक्रमण और अवैध पार्किंग की वजह से राहगीरों का राह चलना दुश्वार हो गया है। लगातार महकमा ट्रैफिक जाम से राहगीरों और स्थानीय लोगों को निजात दिलाने के लिए तत्पर दिखता है, लेकिन व्यवस्थाएं ज्यों की त्यों धरी रह जाती हैं। इस समस्या से निजात को चंदौली एसपी आदित्य लांग्हे ने विगत दिनों लगातार भ्रमण कर डीडीयू जंक्शन के डीआरएम से वार्ता कर समस्या के निदान में पहल की बात कही थी। गुरुवार को एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया, एसपी आदित्य लांग्हे मातहतों समेत डीडीयू नगर क्षेत्र में पैदल गश्त कर यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से क्रियान्वयन होने आ रही अड़चनों का सर्वे कर, डीडीयू जंक्शन के डीआरएम संग बैठक की।
इस दौरान एडीजी पीयूष मोर्डिया ने मीडिया को बताया कि डीडीयू नगर क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारू ढंग से क्रियान्वयन होने में आने वाली अड़चनों का सर्वे किया गया। रेलवे डीआरएम से बातचीत कर रेलवे पार्किंग और रेलवे गेट के बाहर लगने वाले अवैध आटो स्टैंड, ई रिक्धा चालकों के अतिक्रमण के साथ ही जीटी रोड पर ठेले गुमचे के लगाकर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। साथ ही रेलवे पार्किंग की व्यवस्था सुदृढ़ करने के साथ ही जिला प्रशासन के सहयोग से डिवाइडर को भी मोड़ देकर काफी हद तक निर्बाध रूप से यातायात व्यवस्था को सुचारू करने की पहल की जाएगी। डीडीयू जंक्शन के डीआरएम संग ट्रैफिक व्यवस्था की अड़चनों के बाबत वार्ता की गई है, जल्द ही समस्या का निदान किया जाएगा।
REPORT- UMESH SINGH..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…