भदोही/जनमत। भदोही के नवनिर्वाचित BJP सांसद डॉ.विनोद बिन्द ने सराय कंसराय अंडरपास को लेकर सदन में मुद्दा उठाया है। जबकि तब मामला था अंडर पास को लेकर सराय कंसराय गांव के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था और चुनाव प्रचार के दौरान भी ग्रमिणों ने काफी विरोध किया था।
वहां के स्थानीय निवासीयों का कहना है कि जबसे रेलवे लाइन बनी तबसे आजतक हम लोग बिना रेलवे फाटक के रेलवे ट्रेक पार करते समय तमाम लोग काल के गाल में समा गये।
जब ट्रेने डीजल इन्जन से चलती थी तब दूर से पता चलता था लेकिन विद्युती करण व रेल लाइन के दोहरी करण के बाद से गाव दो भागों में बट गया। मुख्य सड़क तक पहुंचने के लिए 14 किमी का सफर तय करना होता है।
जिससे गाव के लोगों तक सरकारी सुविधाएं एम्बुलेन्स व पुलिस का डायल 112 की गाडिया नहीं पहुंच पाती। इसके साथ ही स्थानीय बच्चों को विद्यालय पहुंचने में असुविधा होती है। गम्भीर बिमारी में गड़िया इस पार नही आ पाती है। सांसद द्वारा अण्डर पास के मुद्दे को प्रमुखता से उठाए जाने की खबर को संसद टीवी पर देखा तो क्षेत्र के लोगो ने सांसद का आभार व्यक्त किया है।
REPORTED BY – ANAND TIWARI
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR