मेरठ/जनमत। सावन के महीने में सभी शिव मन्दिरों में कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। कावड़ यात्रा को लेकर लोगों की अपनी-अपनी आस्था है लेकिन सभी भगवान शिव की भक्ति से जुड़े हुए हैं। सामान्य कावड़ से लेकर खड़ी कावड़, डाक कावड़ और दांडी कांवड़ के लिए गंगा नदी का जल लेने पहुंचते हैं और अपने शिवालयों में जाकर शिवलिंग का अभिषेक करते हैं।
भगवान शिव के प्रिय माह सावन की शुरुआत होते ही कांवड़ यात्रा भी शुरू हो चुकी है। भगवा वस्त्र पहने, गंगातट से कलश में गंगाजल लाते और उसको अपनी कांवड़ से बांधकर अपने कंधों पर लटकाकर शिवालयों की ओर बढ़ते कांवड़िए सावन माह में एक बार फिर से नजर आ रहे है। कांवड़ यात्रा हमेशा सावन के पहले सोमवार से शुरू होती है। कावड़ियों के हर हर महादेव के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया है। भोले भाले के नाम से मशहूर सावन मास में हर कोई शिवमय हो गया है।
REPORTED BY – NARENDRA GAUTAM
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR