सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ के कर्मचारियों ने अपनी 22 सूत्रीय मांगों को लेकर ज्ञापन सौपा

UP Special News

अयोध्या/जनमत। अयोध्या में सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश के कर्मचारियों ने अपनी 22 सूत्री मांगों को लेकर सदर तहसील के पास तिकोनिया पार्क में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगो का ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सिंचाई मंत्री को भेजा। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ के जिला अध्यक्ष इंजीनियर अमित श्रीवास्तव ने बताया कि प्रमुख अभियंता परियोजना द्वारा लगभग 1 सालों से जूनियर इंजीनियर की मांगों को लंबित किया जा रहा है। सिविल डिप्लोमा इंजीनियर की किसी मांगो को पूरा नहीं किया जा रहा है। इन्हीं मांगों को लेकर हम लोगों ने 22 तारीख से 27 तारीख तक हाथ में काली पट्टी बांधकर कार्य किया और 27जुलाई को पोस्ट कार्ड के माध्यम से सिचाई मंत्री को ज्ञापन दिया ताकि हमारी समस्यायों का निराकरण हो। ज्ञापन भेजने के बाद भी अभी तक हमारी समस्याओं का निराकरण नहीं हुआ है उसी के विरोध में पूरे उत्तर प्रदेश के सभी जिले हम सभी सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ के साथियों द्वारा जिलाधिकारी को ज्ञापन देते हुए पुनः सिंचाई मंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है। हमारी 22 प्रमुख सूत्रीय मांगों में जूनियर इंजीनियर से सहायक अभियंता पद पर पदोन्नति किया जाये। दूसरी मांग है कि जूनियर इंजीनियर साथियो का स्थाईकरण किया जाए। तीसरी जूनियर इंजीनियर की वरिष्ठता का निदान किया जाये। और चौथा विभाग में कार्यरत ना रहने वाले इंजीनियरस की सूची प्रसारित न कर रिक्तों को लंबित रखना। इन्हीं तरह के 22सूत्री मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया और मांग का ज्ञापन मजिस्ट्रेट को सौपा है। अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी तो अयोध्या सिविल डिप्लोमा इंजीनियर संघ के सभी साथी 8अगस्त को आयुक्त मंडल के यहां धरना देंगे। उसके बाद प्रमुख अभियंता के अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करेंगे।

REPORTED BY – AZAM KHAN

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR