बीमारी का बहाना बनाकर चोरी के दो आरोपी हुए “फरार”…

UP Special News

उरई  (जनमत) :- आम जनता को सुरक्षा का वादा करने वाली उरई कोतवाली पुलिस की सतर्कता और सजगता की पोल आज चोरी के दो आरोपियों ने तब खोलकर रख दी जब वह बीमारी का बहाना बनाकर हवालात से निकले और एेसे फुर्र हुए कि कोतवाली पुलिस कुछ भी न कर सकी। अब जब कोतवाली से आरोपी भाग निकलें और पुलिस देखती रह जाए तो शहर की सुरक्षा का क्या होगा इसका अंदाजा खुद लगाया जा सकता है।

आजकल चोर कोतवाली पुलिस की नाक में दम किए हुए हैं। कभी बाइक चोरी तो कभी घरों में हाथ साफ कर तो कभी मंदिर में भी चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देने में जुटे हैं। जैसे तैसे पुलिस इनको पकड़े भी तो यह इतने बेखौफ हो चुके हैं कि कोतवाली की हवालात से ही पुलिस को ठेंगा दिखाकर भाग निकलते हैं। जब सशस्त्र सिपाहियों व दरोगाओं की मौजूदगी में भी छोटे मोटे चोर कोतवाली से भाग निकलेंगे तो एेसे में सुरक्षा के दावे करने वाली कोतवाली पुलिस पर आम जनता कितना भरोसा कर सकेगी यह सोचने वाली बात है। मामला आज सुबह का है। नगर कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में बच्चन रजक व छोटू उर्फ काली निवासीगण लहरियापुरवा व धर्मेंद्र निवासी मोहल्ला सुशील नगर को बुधवार की रात गिरफ्तार कर कोतवाली के हवालात में बंद किया था। गुरुवार की सुबह साढ़े आठ बजे रजक ने पहरा पर तैनात आरक्षी हरवंत सिंह से कहा कि उसे सर्दी लग रही है और बुखार भी है। जैसे ही उसे बाहर निकाला गया तो बच्चन रजक व छोटू उर्फ काली दोनों पहरा को धक्का देकर भाग गए। हालांकि भाग रहे आरोपियों को पकडऩे के लिए सिपाहियों ने दौड़ भी लगाई लेकिन चोरों के सिपाहियों की फिटनेस फीकी साबित हुई जिस कारण दोनों आरोपी कहां फुर्र हो गए पुलिस को इसकी हवा तक न लग सकी। मामले में पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने हरवंत सिंह व जसवीर सिंह को निलंबित कर दिया है जबकि हरवंत सिंह समेत चोरी के दोनों आरोपियों पर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपियों को पकडऩे के लिए तीन टीमों का गठन किया है।

REPORT- SUNIL KUMAR…

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…