एनटीपीसी सिंगरौली में क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक हाइड्रो एवं परियोजना निगरानी का दौरा

UP Special News

सोनभद्र/जनमत। क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक हाइड्रो एवं परियोजना निगरानी, एनटीपीसी लिमिटेड श्री एस.एन.त्रिपाठी ने दो दिवसीय एनटीपीसी सिंगरौली का ​दौरा किया। उन्होंने आगामी स्टेज-3 प्लांट के प्रगति कार्य का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में स्टेज-3 प्लांट के यूनिट-1 के बॉयलर फाउंडेशन कार्य की भी नींव रखी तथा विद्युत गृह के पुराने सेंट्रल स्टोर, स्टेज-1 ट्रैक हौपर, स्टेज-2 एफ.जी.डी., न्यू पी.ई.बी., यूनिट 1 व 6 कंट्रोल रूम, एवं स्टील यार्ड का भी दौरा किया।

इस अवसर पर उन्होंने सभी एनटीपीसी तथा बीएचईएल के विभागाध्यक्षों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक में विद्युत गृह के कामकाज की गहन समीक्षा करते हुए भारत सरकार की विद्युत प्राथमिकताओं के अनुसार गुणात्मक भावी कार्य योजना तथा स्टेज-3 से संबन्धित सभी कार्य के सुरक्षित तथा समय से निष्पादन करने हेतु उचित दिशा निर्देश भी दिए। अपने सम्बोधन में उन्होंने एनटीपीसी लिमिटेड के प्रमुख एजेंडे पर भी प्रकाश डाला।


श्री एस.एन.त्रिपाठी ने संबन्धित प्रोजेक्ट के कार्य को सफलता पूर्वक पूर्ण करने हेतु संक्षिप्त रूप से बताते हुए कहा कि सभी स्टेज-3 प्रोजेक्ट पर काम करने वाले बीएचईएल के श्रमिकों के लिए उपयुक्त सेफ़्टी ट्रेनिंग प्रोग्राम, साप्ताहिक क्रम में डॉक्टर्स का श्रमिकों के मोहल्ले में मेडिकल चेकअप, प्रोजेक्टर द्वारा सेफ़्टी ट्रेनिंग से संबन्धित चलचित्र, तथा प्लांट परिसर में लाउडस्पीकर द्वारा घोषणा की व्यवस्था कराई जाए जिससे कार्यक्षेत्र स्थल के आस-पास से गुजरने वाले व्यक्ति को सावधान व अवगत कराया जा सके।

इस अवसर पर एनटीपीसी सिंगरौली के परियोजना प्रमुख राजीव अकोटकर, मुख्य महाप्रबंधक परियोजना श्री एल.के.बेहेरा, मुख्य महाप्रबंधक श्री मनोज अग्रवाल, परियोजना प्रबंधक श्री अमरीक सिंह भोगल, श्री जोसफ बास्टीयन, ए.डी.एम., श्री सिद्धार्थ मण्डल, विभागाध्यक्ष, मानव संसाधन, बीएचईएल के मानद पदाधिकारीगण, एनटीपीसी सिंगरौली के अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR