पिछले दो दिनों से खराब है मोटर, नहीं की गई वैकल्पिक व्यवस्था,
कॉलोनी में पानी लेने के लिए लगी लाइन
गोरखपुर/जनमत। जल ही जीवन है जल के बिना सब शून्य। सुबह नित्य कर्म के साथ ही जल की आवश्यकता पड़ती है। स्नान से लेकर किचन तक में पानी के बिना कोई काम सम्भव नहीं। मुख्यमंत्री के शहर गोरखपुर में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड कॉलोनी का मोटर पिछले दो दिनों से खराब है जिसकी कंप्लेन कॉलोनी के लोगों ने की है लेकिन जिम्मेदार को इसकी फिक्र नहीं है। ना ही कॉलोनी में पानी के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था जैसे पानी का टैंकर भी नहीं लगाया गया है जिससे लोगों की समस्याएं आसान हो सके। कॉलोनी में एक ही नल होने की वजह से पानी के लिए लोग बाल्टी लेकर लाइन लगाकर पानी भर रहे हैं। खास तौर से उन महिलाओं को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिनके परिवार में पुरुष नहीं है उन्हें दो मंजिले भवन पर ऊपर पानी लेकर चढ़ना पड़ रहा है।
सुबह पानी न होने की वजह से बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। पानी के बिना जीवन शून्य है इसीलिए कहा गया है कि जल ही जीवन है। पानी की समस्या से जूझ रहे कॉलोनी वासियो का कहना है कि इसकी कंप्लेंन की गई है लेकिन अभी तक पानी के मोटर को ठीक नहीं कराया गया है। वहीं इस संबंध में पुलिस लाइन के आरआई हरिशंकर सिंह ने बताया कि कल रात को ही मुझे जानकारी हुई है मिस्त्री को सूचना दी गई है जल्दी ही उसे ठीक कर दिया जाएगा।
REPORTED BY – AJEET SINGH
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR