सिद्धार्थनगर/जनमत। प्रदेश के योगी सरकार की संवेदनशीलता और सख्त तेवर के चलते आज योगी माडल देश और दुनिया में चर्चा का विषय बना हुआ है लेकिन उनके नौकरशाहों की कारस्तानी कहीं न कहीं सरकार के शाख पर बट्टा लगा रहा है। ऐसे बहुतेरे मामला प्रकाश में आते रहते हैं।
बतादें कि जनपद सिद्धार्थनगर के प्रमुख नगर बांसी का उपनगर सुभाष नगर के लगभग चारों तरफ केवल पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। यह पानी नदी से आया बाढ़ का पानी नही है बल्कि बारिश से हुए जलजमाव का पानी है। यहीं नही नगर में बनी नालियां भी पूरे उफान पर हैं जिसमें तमाम तरह के संक्रमण के किटाणु पनप रहे हैं और इसका कारण नगर पालिका की अफसरशाही है, जिसने जनता के हितों की अनदेखी कर हर स्तर पर मनमानी की और जल निकासी के रास्तों को ब्लाक कर दिया।
जिसको लेकर इन लोगों ने नगर पालिका प्रशासन से लेकर तहसील व जिले तक जिम्मेदारों से गुहार लगाई लेकिन इनका कोई पुरसाहाल नही निकला। इसी वजह से आज इन नगर वासियों की स्थिति दयनीय बनी हुई है। कहने को तो यह शहरी क्षेत्र है लेकिन हालात गांव से भी बदतर है।
REPORTED BY – DHARAMVEER GUPTA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR