जेल में बंद बन्दियों ने बनाया 600 “तिरंगा”…  

UP Special News

गोरखपुर (जनमत):- यूपी के गोरखपुर जिले के जिला कारागार  में बंद बन्दियों के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 600 तिरंगा बनाया गया। आपको बता दे कि यह तिरंगा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला कारागार,न्यायालय परिसर व सरकारी कार्यलय में प्रयोग किया जायेगा वही इस संबध में पीटीआई से बात करते हुए जिला कारागार के जेलर अरुण कुमार कुशवाहा ने बताया कि इस बार जिला कारागार में बन्दियों के द्वारा तिरंगा झंडा बनाया जा रहा है। अभी तक 600 तिरंगा झंडा बनाया जा चूका है जो कि न्यायालय परिसर, जेल परिसर में,बैरकों में व हातो में प्रयोग किया जायेगा। यह तिरंगा तिरंगा यात्रा में भी प्रयोग किया जायेगा।

यह तिरंगा बाजार में भी उपलब्ध रहेगा जिससे लोग तिरंगों की खरीदारी कर सके और बन्दियों को अतिरिक्त आय हो सके उंन्होने बताया कि जेल में हत्या के मामले में बंद शिवदास नाम का बंदी मुख्य रूप से तिरंगा बनाने की बांकी बन्दियों को प्रशिक्षण दे रहा है जिससे वह जेल से बाहर निकालकर अपना जीवन अच्छे से जी सके इससे उनको आय होगी क्योंकि बिना आय के आदमी फिर से अपराध में चला जाता है यदि वह आय करने लगेगा तो उसका मन काम मे लगेगा और वह अपराध की तरफ नही जायेगा।

REPORT- AJEET SINGH..

PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…