रक्षाबंधन पर महिलाएं करती रही रोडवेज बसों का इतंजार

UP Special News

भदोही/जनमत। भदोही में सरकार के द्वारा रक्षाबंधन के पर्व पर चलाई जा रही रोडवेज बसों का आम जनता को कोई लाभ नहीं मिला। क्योंकि भदोही के बस स्टेशन से कोई भी रोडवेज बस नहीं चलती। बतादें कि भदोही में करोड़ों की लागत से बस स्टेशन बना दिया गया है लेकिन बस की सुविधा नही है। रक्षा बन्धन के मौके पर बस स्टेशन पर सन्नाटा पसरा हुआ है। राखी बांधने जाने वाली बहनों के लिए प्राइवेट बसे व निजी वाहन ही सहारा बना।

जबकि मुख्यमंत्री का आदेश था कि ​रात्रि 12 बजे से बहनों की यात्रा नि:शुल्क होगी। लेकिन भदोही के परिवहन विभाग के बस स्टेशन में बच्चे खेलते नजर आये। कमरों में लटका रहा ताला। कोई अधिकारी कर्मचारी नहीं है। ऐसे में रक्षा बन्धन के लिए भदोही में प्राइवेट वाहन ही सहारा बना। बस स्टेशन का निर्माण होने के बाद से आज तक बसो का संचालन नही हो सका।

जबकि पिछले दिनों भदोही आये परिवहन मंत्री ने कहा था कि एक सप्ताह के अंदर सभी समस्याओं का हल कर दिया जाएगा। आने वाले समय में कोई गांव ऐसा नही है जहां से सरकारी बसे न चल रही हो, लेकिन भदोही में मंत्री जी का वादा हवा में दिख रहा है।

REPORTED BY – ANAND TIWARI

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR