एटा (जनमत) :- यूपी के एटा जिले के जसरथपुर थाना क्षेत्र के दहेलिया पूठ गांव में श्रावण मास के आखिरी दिन अज्ञात शरारती तत्वों द्वारा मंदिर में तोड़ फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था।चार दिन गुजरने के बाद भी मामले का खुलासा नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश पनप गया।पुलिसिया कार्यवाही से नाराज सैकड़ों ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर अलीगंज के उपजिलाधिकारी जगमोहन गुप्ता और डिप्टी एस पी सुधांशु शेखर को अलीगंज स्थित कार्यालय पर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपा है।
आक्रोशित ग्रामीणों ने प्रशासन को मामले के खुलासे की चेतावनी देते हुए कहा है की अगर आरोपी नही पकड़े गए तो वह भूख हड़ताल करने का आगामी कदम उठाएंगे।तत्पश्चात गुस्साए ग्रामीणों ने अब तक हुई कार्यवाही से नाराजगी जाहिर करते हुए अलीगंज विधानसभा के भाजपा विधायक ठाकुर सत्यपाल सिंह राठौर का थाना अलीगंज में घेराव कर लिया।इस दौरान गांव के लोगों ने कड़ी नाराजगी जताते हुए विधायक से मामले के जल्द खुलासे की मांग की है।वहीं विधायक अलीगंज ने आक्रोशित ग्रामीणों को जल्द कार्यवाही का आश्वासन देते हुए कहा की वह हर तरीके से गांव बालों के साथ खड़े है।
ग्रामीणों के साथ ज्ञापन सौंपने पहुंचे गांव के प्रधान ललित मोहन मिश्रा ने कहा की चार दिन पूर्व रात का फायदा उठाकर अज्ञात अराजक तत्वों ने वर्षों पुराने मंदिर में विराजमान शिव परिवार की प्रतिमाएं विखंडित कर दी थी।बावजूद इसके चार दिन गुजर चुके हैं पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कड़ी कार्यवाही नही की गई है।भगवान में आस्था रखने वाले ग्रामीणों में रोष व्याप्त है और दबाव भी है। ऐसे में सभी गांव वाले एकत्रित होकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपने आए है।गांव के प्रधान ने प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा की जल्द आरोपी नही पकड़े गए तो गांव के लोग भूख हड़ताल करने को मजबूर होंगे।ज्ञापन सौंपने पहुंचे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी प्रमोद दीक्षित ने कहा की मंदिर में तोड़ फोड़ की घटना बेहद चिंताजनक है।अराजक तत्वों ने हिंदू आस्था पर चोट करने का काम किया है ।जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होनी चाहिए ऐसी मेरी मांग है।
REPORT- NANDKUMAR..
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…