गाजीपुर जिले के 12 केन्द्रों पर पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा आज से शुरू

UP Special News

गाजीपुर/जनमत। जिले के 12 केन्द्रों पर पुलिस सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा आज से शुरु हुई है। जिले मे 50 हजार 160 अभ्यर्थी यूपीपी सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा दो पालियों में 5 दिनों तक चलेगी। पुलिस भर्ती की परीक्षा को नकलविहीन कराने को लेकर परीक्षा केन्द्रों पर कड़े इंतजाम किये गये हैं। गहन जांच के बाद ही परीक्षा केन्द्रों में अभ्यर्थियों का प्रवेश हो रहा है। परीक्षा सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में हो रही है।

परीक्षा के मद्देनजर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर नजर आ रहा है। यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल हो रहे अभ्यर्थियों मे उत्साह नजर आ रहा है, और उन्हे शुचितापूर्ण, नकलविहीन परीक्षा की उम्मीद है। परीक्षा पर ड्रोन कैमरे से भी निगरानी की जा रही है। जबकि परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा और जांच के लिये त्रिस्तरीय व्यवस्था की गयी है। पुलिस अफसरों ने परीक्षा को लेकर मुकम्मल इंतजामों और किसी भी तरह की शिकायत न मिलने का दावा किया गया है।

REPORTED BY – HASIN ANSARI

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR