पैगांव में एक बार फिर हुई चुनावी रंजिश में हत्या

CRIME UP Special News

मथुरा/जनमत। छाता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पैगांव में चुनावी रंजिश के चलते खूनी खेल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। बताते चलें कि पूर्व में पैगांव के प्रधान रामवीर की हत्या 29 जनवरी 2022 को कर दी गई थी रामवीर की हत्या के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया था क्योंकि रामवीर कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण का प्रस्तावक भी था। इसी के साथ रामवीर की हत्या उस वक्त की गई जब रामवीर कोकिलावन की परिक्रमा कर रहे थे। इस मामले में जहां कई लोग जेल में गए थे तो वही प्रधानी का चुनाव लड़ चुके अमोल पहलवान भी इस मामले में जेल गया था जिसके बाद से लगातार चुनावी रंजिश चल रही थी। आपको बताते चलें कि गांव में किसी बात को लेकर पंचायत चल रही थी कि तभी दूसरे पक्ष के लोग वहां पर आए और अमोल को करीब 6 से 7 गोलियां मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। अमोल को घायल अवस्था में मथुरा के सिटी हॉस्पिटल में लाया गया जहां डाक्टरों ने मुत घोषित कर दिया। फिलहाल इस मामले में वर्तमान प्रधान के पुत्रों का नाम हत्याकांड में आ रहा है। वही गुस्साए ग्रामीणों व परिजनों ने मृतक अमोल पहलवान कि लाश को आगरा दिल्ली नेशनल हाईवे छाता कोतवाली से चंद कदमों की दूरी पर आरपीएल होटल के सामने सड़क पर रख कर जाम लगा दिया।

तभी छाता कोसी शेरगढ़ गोवर्धन बरसाना वृंदावन जैत पुलिस चौकी के जवान मौके पर पहुँच गए। वही एसएसपी शैलेष कुमार पांडे, एसपी ग्रामीण त्रिगुण बिशेन, उपजिलाधिकारी स्वेता सिंह, सीओ छाता आशीष शर्मा व सीओ गोवर्धन भी मौके पर मौजूद रहे। वहीं सभी पुलिस के आलाधिकारियों ने ग्रामीणों व परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन वो सभी लोग अधिकारियों की बात को सुनने को राजी नही हुए। तभी पुलिस ने लाठीचार्ज का प्रयोग किया और हाइवे से ग्रामीणों व परिजनों को खदेड़ दिया। वही पैग़ाव के ग्रामीणों ने हाइवे को लगभग 2 घण्टे जाम रखा। पुलिस ने 2 घण्टे की मश्क्कत के बाद हाइवे के जाम को खुलवाया। वही अमोल पहलवान की लाश को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मथुरा रवाना कर दिया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है।

REPORTED BY – JAHID

PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR