फर्रुखाबाद: काशीराम आवासों को किराये पर चढ़ाने व अवैध रूप से बेचने की जांच, पुलिस ने खंगाले अभिलेख

यूपी के फर्रुखाबाद जिले में नगर क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने हैवतपुर गढ़िया स्थित काशीराम कॉलोनी में पहुंचकर आवासीय अभिलेखों की गहन पड़ताल की।

फर्रुखाबाद: काशीराम आवासों को किराये पर चढ़ाने व अवैध रूप से बेचने की जांच, पुलिस ने खंगाले अभिलेख
Published By- Diwaker Mishra

फर्रुखाबाद से वरुण दुबे की रिपोर्ट

फर्रुखाबाद/जनमत न्यूज़। यूपी के फर्रुखाबाद जिले में नगर क्षेत्राधिकारी ऐश्वर्या उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस ने हैवतपुर गढ़िया स्थित काशीराम कॉलोनी में पहुंचकर आवासीय अभिलेखों की गहन पड़ताल की। पुलिस की इस कार्रवाई से कॉलोनी में हड़कंप मच गया। जिले के थाना मऊदरवाजा, कादरी गेट और शहर कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने कॉलोनी के ब्लॉक नंबर 1 से लेकर 17 तक के मकानों के दस्तावेजों की जांच की।  काशीराम कॉलोनी में एक व्लॉक में 16 परिवार हैं, जिनमें लगभग 1296 आवास बने हुए हैं। कॉलोनी में करीब 7000 मतदाता निवास करते हैं।

उल्लेखनीय है कि बसपा सरकार के दौरान वर्ष 2009 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती द्वारा काशीराम कॉलोनी का निर्माण कराया गया था और वर्ष 2010 में आवासों का आवंटन किया गया। जानकारों का कहना है कि कॉलोनी में बड़ी संख्या में आवास या तो किराये पर दे दिए गए हैं या फिर अवैध रूप से बेच दिए गए हैं।

आरोप है कि कई रसूखदार लोगों ने एक से अधिक आवास आवंटित करवा कर उन्हें किराये पर चला रखा है। यहां तक कि जिन लोगों के पास पहले से मकान, जमीन और अन्य संपत्तियां हैं, वे भी कॉलोनी के आवासों पर कब्जा जमाए हुए हैं, जिससे वास्तविक जरूरतमंदों को आवास योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है।

सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय ने बताया कि अवैध रूप से रह रहे लोगों की जांच की जा रही है। यदि कोई व्यक्ति अवैध रूप से निवास करता पाया गया तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।