IND vs SA 5th T20I: मेहमान टीम के लिए करो या मरो वाला मैच, सूर्या-गिल से बड़ी पारी की उम्मीद

भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार 19 दिसंबर को खेलेगी।

IND vs SA 5th T20I: मेहमान टीम के लिए करो या मरो वाला मैच, सूर्या-गिल से बड़ी पारी की उम्मीद
Published By- Diwaker Mishra

अहमदाबाद/जनमत न्यूज़। भारत और साउथ अफ्रीका की टीमें पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज का आखिरी मैच शुक्रवार 19 दिसंबर को खेलेगी। यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में घने कोहरे के कारण चौथा टी20I मैच रद करने का फैसला किया गया।

मौजूदा समय में टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। अब सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली भारतीय टीम की निगाहें आखिरी टी20 मैच जीतकर सीरीज पर कब्जा करने पर होगी। वहीं, मेहमान टीम के लिए यह मैच करो या मरो वाला मैच होगा, क्योंकि आखिरी मैच में हार के साथ ही वह सीरीज गंवा बैठेंगे।

सूर्या-गिल से बड़ी पारी की आस

मौजूदा सीरीज में कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल अब तक बल्ले से कोई कमाल नहीं कर सके हैं। टीम मैनेजमेंट आखिरी टी20 मुकाबले में इन दोंनों बल्लेबाजों से धमाकेदार पारी की उम्मीद करेगी। आगामी टी-20 विश्व कप को देखते हुए सूर्यकुमार और गिल की फॉर्म में वापसी बेहद जरूरी है।

इसके अलावा आक्रामक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और मध्यक्रम में तिलक वर्मा भी अहमदाबाद में बड़ी पारी खेलकर टीम को सीरीज जिताने के इरादे से उतरेंगे।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवेन -

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा , तिलक वर्मा, शाहबाज, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, जितेश, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, संजू सैमसन, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), डिकाक, हेंड्रिक्स, ब्रेविस, मिलर, स्टब्स, फरेरा, जेनसेन, लूथो सिपामला, ओटनील बार्टमैन, एनरिक नोर्त्जे, लुंगी नगिदी, कार्बिन बाश, केशव महाराज और जार्ज लिंडे।