करियर(जनमत).केंद्रीय विद्यालय संगठन ने देश भर में कई पदों पर भर्ती निकली हैं। जिसमें पीजीटी, टीजीटी और अन्य पद शामिल हैं। आवेदन की प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू होगी। इच्छुक उम्मीदवार 13 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। सभी पदों के लिए मिनिमम क्वालिफिकेशन के रूप में बीएड की डिग्री अनिवार्य है। ऑफिशियल वेबसाइट Kvsangathan.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
कुल पद-
8339
पद नाम
प्रिंसिपल (ग्रुप ए) – 76 पद
वाइस प्रिंसिपल (ग्रुप ए) – 220 पद
पीजीटी – 592 रद
हिंदी, अंग्रेजी, फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथेमेटिक्स, बायोलॉजी, हिस्ट्री, जियोग्राफी, इकोनॉमिक्स
टीजीटी (ग्रुप बी)– 1900 पद
हिंदी, अंग्रेजी, संस्कृत, साइंस/बायोलॉजी, मैथेमेटिक्स, सोशल साइंस
लाइब्रेरियन (ग्रुप बी)- 50 पद
प्राइमरी टीचर (ग्रुप बी) – 5300 पद
प्राइमरी टीचर (म्यूजिक – ग्रुप बी) – 201 पद
शैक्षणिक योग्यता:
प्रिंसिपलः 45 प्रतिशत अंको के साथ मास्टर डिग्री व बीएड हो। इस पद के लिए 15 साल का अनुभव हो।
वाइस प्रिंसिपलः बीएड के साथ मास्टर डिग्री हो। साथ ही पांच साल का पीजीटी का अनुभव।
पीजीटी: बीएड के साथ संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएट हो। तीन साल से केवीएस में टीजीटी हो।
टीजीटी: जिस विषय के लिए आवेदन कर रहे हैं, उस विषय की उसने पढ़ाई की हो।
आवश्यक तिथियां :
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू: 24 अगस्त, 2018
आवेदन की अंतिम तिथि: 13 सितंबर, 2018
ये भी पढ़े –