ख़ुद को जलाकर “छू” लो आसमान….

करियर

करियर(जनमत):- आजकल सोशल मीडिया में एक कवि की कविताओं व गीतों ने धूम मचा रखी है, वो शख्शियत है सुयश कुमार द्विवेदी। दिल्ली के करकरदूमा न्यायालय में सहायक अभियोजन अधिकारी के रूप में पदस्थ सुयश कुमार द्विवेदी, उत्तरप्रदेश के महराजगंज जनपद के ग्राम सबयाँ से  रखते है। इनका प्रथम काव्य संकलन ” सपनों को अपने जी ले रे!” काफी लोकप्रिय हुआ है। इनके द्वारा रचित व स्वरबद्ध गीत ” मेहनत रंग लाएगी” व “छू ले आसमाँ” को यूट्यूब पर हज़ारो बार देखा जा चुका है। अभी हाल ही में इन्हें शोभना वेलफेयर सोसाइटी द्वारा वर्ष 2019 के लिए युवा लेखक का शोभना सम्मान दिया गया है। इनको उमंग अवार्ड 2020 भी देने की घोषणा हो चुकी है।

यूट्यूब पर देखे ये  लिंक:- https://youtu.be/W1U7yX7jWTU

छू ले आसमाँ

आग सीने में लगा लें,
अब तो ख़ुद को तू जगा दे,
भय को ख़ुद से तू भगा दे,
दुश्मनों को अब दिखा दे,

रास्तों पे चल पड़ा तू,
जीतने दुनिया,
छू ले आसमाँ,छू ले आसमाँ

जब तलक तू सोया है,
बहुत कुछ तू खोया है,
तेरा करम यूँ बैठा बैठा
ये तड़प के रोया है,

किसकी हिम्मत है भला
जो रोके तेरा रास्ता,
छू ले आसमाँ,छू ले आसमाँ

अंदर तेरे जो इंसान है,
उसका जगाना जज़्बा है,
लक्ष्य को तू ठान ले,
निज शक्ति को पहचान ले,

दुनिया को करनी पड़े,
तेरी कहानी ये बयाँ,
छू ले आसमाँ, छू ले आसमाँ

कर्म ही सच ज़िन्दगी में,
कर तपस्या बंदगी में,
अग्नि की लौ बन तू जलकर,
अंगारों पे दिखा चल कर,

हौसलें तेरे लिखेंगे,
जीत की तेरी कथा,
छू ले आसमाँ,छू ले आसमाँ

सुयश कुमार द्विवेदी
Email-suyashdubey85@gmail.com
Facebook-Suyash Kumar Dubey
Youtube-Suyash Kumar Dwivedi

Posted By:- Amitabh Chaubey