लखनऊ(जनमत): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बढ़ते अपराधों के बीच आशियाना पुलिस ने किया एक और गुड वर्क पुलिस को मिली बड़ी सफलता है। लखनऊ में बढ़ रही क्राइम को देखते हुए लखनऊ के एसएसपी कलानिधि नैथानी के आदेश के बाद अपराधियों को पकड़ने में आशियाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
जानकारी के अनुसार आशियाना पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी तभी सूचना मिली की एक ट्रक जिस का नंबर RJ 11 GA 5071 में अवैध शराब की तस्करी हो रही है।
जिस के बाद एसपी उत्तरी सुकीर्ति माधव के नेतृत्व में सीओ कैंट श्री दुर्गेश सिंह थाना प्रभारी आशियाना विश्वजीत सिंह,एसएस आई सुनील मिश्रा और तेज तर्रार अपने कर्तव्य के प्रति ईमानदार बंगाल बाज़ार के चौकी इंचार्ज विनय कुमार तिवारी के नेतृत्व में अभियान चलाया गया जिस में 2 अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है| जिन के कब्जे से 375 पेटी एमएल कुल 1560 बोतल 235 पेटी 189 एमएल मूल 11280 बोतल कुल 12840 बोतल व 2580 लीटर शराब बरामद किया गया।
अमिताभ चौबे
chaubeyamitabh0@gmail.com