गोरखपुर (जनमत) :- यूपी के गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में बुधवार को हुए दोहरे हत्याकांड ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। एक ही दिन में दो लोगों की हत्या से न केवल परिवार, बल्कि पूरे मोहल्ले में खौफ और चिंता का माहौल है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तफ्तीश शुरू कर दी है, और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। इनमें से पहला मामला एक व्यापारी का है, जिसकी गला रेतकर निर्मम हत्या की गई है, जबकि दूसरे मृतक का शव सूखे तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला। पुलिस इन दोनों हत्याओं के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश में जुटी है।
पहली घटना: रेडीमेड गारमेंट्स के व्यापारी अनिल गुप्ता की गला रेतकर हत्या
गोरखपुर के चिलुआताल क्षेत्र में रहने वाले अनिल गुप्ता (35) का शव उनके घर से थोड़ी ही दूरी पर सड़क किनारे खून से सना हुआ मिला। अनिल गुप्ता एक रेडीमेड गारमेंट्स का व्यवसाय चलाते थे और उनके मिलनसार स्वभाव के कारण लोग उन्हें अच्छे से जानते थे। बुधवार सुबह जब उनका शव मिला तो इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस के मुताबिक, उनके गले पर गहरी कट की निशान है, जिससे यह साफ है कि किसी धारदार हथियार से उनकी हत्या की गई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर तुरंत साक्ष्य इकट्ठा किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार, अनिल गुप्ता रात करीब 11 बजे अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। आखिरी बार उन्होंने अपने छोटे भाई से फोन पर बात की थी, जिसमें उन्होंने कहा कि वे थोड़ी देर में घर पहुंच रहे हैं। लेकिन इसके बाद उनका फोन बंद हो गया। सुबह जब परिजनों ने उन्हें घर में न पाकर खोजबीन शुरू की, तो कुछ ही दूरी पर उनका खून से सना शव मिला। यह खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार वालों का कहना है कि अनिल का किसी से कोई विवाद नहीं था, और वे इस बात से अचंभित हैं कि उनकी हत्या किसने और क्यों की।
दूसरी घटना: तालाब में संदिग्ध अवस्था में मिला काली चरण का शव
इसी दिन चिलुआताल इलाके के नुरूद्दीन चक संझाई में स्थित एक सूखे तालाब में 40 वर्षीय काली चरण का शव मिला। काली चरण उसी गांव के निवासी थे और उनकी मौत से गांव में शोक की लहर है। शव पर किसी प्रकार के बाहरी चोट के निशान नहीं हैं, लेकिन पुलिस इसे संदिग्ध मान रही है और हत्या की संभावना से इंकार नहीं कर रही। काली चरण के शव को भी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, और उसकी रिपोर्ट से ही मौत का वास्तविक कारण पता चलेगा।
पुलिस के अनुसार, काली चरण का शव जिस अवस्था में मिला है, वह सामान्य नहीं है, और इसकी जांच सभी संभावित पहलुओं से की जा रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, काली चरण पिछली रात से लापता थे, और उनके घरवालों ने उन्हें कई जगह तलाशा, लेकिन उनकी कोई खबर नहीं मिली। सुबह उनके शव मिलने की खबर से गांव में सन्नाटा छा गया है।
PUBLISHED BY:- ANKUSH PAL…