अधेड़ ने खुद को तमंचे से गोली मारकर उड़ाया, हुई मौत

CRIME UP Special News

हरदोई(जनमत):- हरदोई की मल्लावां कोतवाली के राघौपुर में एक 50 साल के अधेड़ ने अपनी कनपटी से सटा कर तमंचे से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। इस तरह का कदम उठाने वाला अधेड़ शराब का लती बताया गया है। पुलिस ने उसके पास से शराब का पउआ बरामद किया है।पुलिस ने शव का रविवार को एक्सरे कराया है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मल्लावां कोतवाली के राघौपुर निवासी 50 वर्षीय गुड्डे सिंह उर्फ बच्चा बाबू ने अपने घर में कनपटी से तमंचा सटा कर खुद को गोली मार ली जिससे उसकी वहीं पर मौत हो गई। इसका पता होते ही वहां आस-पड़ोस के लोगों में हड़कंप मच गया। इस बारे में एसएचओ मल्लावां शेषनाथ सिंह ने बताया है कि गुड्डे सिंह उर्फ बच्चा बाबू शराब पीने का लती था जामा तलाशी में उसके पास से शराब का पउआ बरामद किया गया है। लोगों का मानना है कि किसी घरेलू बात से नाराज़ हो कर उसने ऐसा कदम उठाया। उसके परिवार में पत्नी के अलावा चार बच्चे हैं। पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए सारे मामले की गहराई से छानबीन करनी शुरू कर दी है।

Reported By:- Sunil Kumar

Posted By:- Amitabh Chaubey