अमेठी (जनमत)। जनपद की थाना बाजार शुक्ल पुलिस ने नशे के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत 27 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की। यह जानकारी पुलिस ने दी।
बता दें कि जिले के पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने जनपद को नशा मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है। इसी अभियान के तहत थाना बाजार शुक्ल में तैनात उपनिरीक्षक राम करन प्रसाद अपनी टीम के साथ क्षेत्र में चेकिंग व भ्रमण पर थे।
चेकिंग के दौरान दो आरोपी के पास से 27 ग्राम स्मैक बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक इस दौरान उपनिरीक्षक रामकरन प्रसाद ने आरोपी सहवाज को 15 ग्राम स्मैक व सलीम को 12 ग्राम स्मैक के साथ बूबूपुर जाने वाली सड़क के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के कब्जे से 27 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों आरोपी थानाक्षेत्र-बाजारशुक्ल जनपद अमेठी के निवासियान है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी व उनके कब्जे से स्मैक बरामदगी के सम्बन्ध में आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
REPORTED BY – RAM MISHRA
PUBLISHED BY – MANOJ KUMAR