आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ की छापेमारी

आबकारी विभाग ने अवैध कच्ची शराब के खिलाफ की छापेमारी

CRIME UP Special News

औरैया (जनमत ) :-ख़बर उत्तर प्रदेश के औरैया जिले से है जहाँ क्राइम ब्रांच की टीम के साथ आबकारी विभाग को बड़ी सफलता भले ही हाथ लगी हो जहाँ एक बस्ती में अवैध शराब बनाई जा रही थी | जिसकी सूचना लगते ही दोनों सयुक्त टीमों  ने मिलकर भारी फोर्स के साथ बस्ती में घर जा कर छापेमारी की | जहाँ अवैध जहरीली शराब को यह शराब माफिया घरों में बना रहे थे | वहीं छापेमारी में मौके पर करीब 500 लीटर लहन को नष्ट किया गया तो साथ साथ कई लीटर अवैध शराब बरामद की इस दौरान शराब बना रहे दो शराब माफियाओ को भी घेरा बंदी कर मौके से गिरफ्तार किया गया।लेकिन आबकारी विभाग की छापेमारी और कार्यवाही के बाद भी इस कारोबार को रोकने में नाकाम दिख रहा है।

एक तरफ अवैध कच्ची शराब को लेकर शाशन शख्त है और जिले के प्रशासन को इन अवैध शराब बनाने वाले लोगो को रोकने के लिए निर्देशित किया जा चुका है | वहीं , जिले का प्रशासन लगातार अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं की बस्तियों घरों में छापेमारी करते नज़र आ रहे है लेकिन इस के बाद भी अवैध शराब बनने का कारोबार बंद नहीं हो रहा रहा है | नतीजा यह है कि लोग यह जहरीली अवैध शराब पीने के बाद जिंदगी से हाथ धो बैठते है लेकिन आबकारी विभाग न ही इन अवैध जहरीली शराब को बनाने से रोक पाने में सफल हो पा रहा है और न ही इस शराब को पीने वालों को बस छापेमरी कर शासन के निर्देश को पूरा करता नजर आ रहा है।

औरैया जिले के बिधूना थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में एक बस्ती में क्राइम ब्रांच व आबकारी टीम ने संयुक्त छापेमारी की जिसमें बस्ती में कई घरों में बन रही अवैध शराब को लेकर छपेमारी की | इस दौरान शराब बना रहे दो लोगो को मौके से गिरफ्तार भी किया | करीब 500 लीटर लहन को नष्ट किया साथ ही कई लीटर कच्ची शराब भी बरामद की। शराब माफिया अपने घरों के अंदर ही इस शराब की भट्टियों को जलाते है और इस भट्टी को जमीन के अंदर ही दफन कर देते है | कई बार इस पर अभियान चलाया गया आबकारी विभाग दुवारा इन पर कार्यवाही की गई लेकिन इसके बाद भी यह लोग नहीं मानते है।

इस छपेमारी को लेकर आबकारी विभाग के अधिकारी ने बताया कि बिधूना थाना क्षेत्र के आदर्श नगर में अवैध शराब बनाने वालों को लेकर क्राइम ब्रांच के साथ आबकारी विभाग ने मिलकर छापेमारी की इस दौरान दी लोगों को हिरासत में लिया गया साथ ही मौके से 500 लीटर लहन को और कई लीटर शराब को बरामद किया है।

Reported By :- Arun Bajpayee

Published By :- Vishal Mishra