देश विदेश (जनमत) : एक तरफ रेलवे के जिम्मेदार सुरक्षा अधिकारी आम लोगो को नियमों का पालन करने एव नैतिकता का पाठ पढ़ाते है वही इसकी और उच्च पदो पर आसीन अधिकारीगन ही अपनी गरिमा को तार- तार करते है और नैतिक मूल् को धूमित कर रहे है| ताजा मामला जबलपुर रेल मंडल का है|
जबलपुर रेल मंडल में तैनात एक वरिष्ठ रेल अधिकारी की पत्नी ने पश्चिम मध्य रेलवे सुरक्षा बल में तैनात आर0पी0एफ के डी0आई0जी के विरुद्ध ट्रेन में छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज कराई है। इंदौर से जबलपुर आने वाली ओवरनाइट एक्सप्रेस के बी-1 (एसी-2) कोच में सोमवार सुबह चलती ट्रेन में जबलपुर रेल मंडल के परिचालन विभाग के एक आई0 आर0 टीएस अधिकारी की पत्नी से छेड़छाड़ करने के मामले में रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स आर0 पी0 एफ के उप महानिरीक्षक विजय खातरकर के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, उप महानिरीक्षक (डीआईजी) की गिरफ्तारी अभी तक नहीं हो पाई है। मामला बड़े अधिकारी से जुड़ा होने के कारण पुलिस को एफआईआर दर्ज करने में काफी समय लगा।
राजकीय रेलवे पुलिस के अधीक्षक ने बताया की उनको मिली जानकारी के अनुसार डीआईजी ने महिला यात्री के साथ चलती ट्रेन में अश्लील हरकत की, जिसका महिला ने विरोध करते हुए चिल्लाना शुरू कर दिया। महिला की आवाज सुनकर यात्रा कर रहे बहुँत सरे यात्री भी इकट्ठे हुए।” जैन ने बताया, ‘ट्रेन के जबलपुर पहुंचने पर महिला की शिकायत पर जबलपुर जीआरपी थाना में धारा 354 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है| जांच करने के लिए केस डायरी को गाडरवारा जीआरपी थाने भेजा जा रहा है। इस घटना से रेल अधिकारियों में हड़़कम्प की स्थिति है|
अमिताभ चौबे
chaubeyamitabh0@gmail.com