भदोही (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के जनपद भदोही की तहसील में तैनात अनुराग चौधरी को एंटी करप्शन की वाराणसी इकाई ने 20 हज़ार की रिश्वत लेते रेंज हाथ गिरफ्तार किया है | आरोपी लेखपाल अनुराग चौधरी अपने सरकारी आवास के पास एक फरियादी से संसोधित खतौनी जारी करने के लिए ले रहे लेकिन एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया |
लेखपाल अनुराग चौधरी संशोधित खतौनी जारी करने के लिए फरियादी रिजवान खां से 50 हजार रुपये की डिमांड की थी। फरियादी रिजवान खां ने इस बाबत शिकायती पत्र एंटी करप्शन को दिया था। लेखपाल ने 20 हजार रुपये एडवांस और 30 हजार काम होने के बाद देने को कहा था। गुरुवार को शिकायतकर्ता 20 हजार रुपये की रिश्वत देने लेखपाल के घर के पास पहुंचा। इसी दौरान रंगे हाथों लेखपाल को गिरफ्तार कर लिया गया।