देहरादून (जनमत ) :- चोरी के मामले में 2018 से फरार चल रहे घोडासन व चादर गैंग के एक लाख के इनामी बदमाश को एसटीएफ ने महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुश अग्रवाल ने बताया कि गैंग सदस्यों ने उत्तराखंड के अलावा कई राज्यों में कई मोबाइल, लैपटॉप के ब्रांडेड शोरूमों से चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
पूर्वी चंपारण बिहार के पास घोडासन व चादर गैंग के सदस्य गिरोह बनाकर अपने राज्य से बाहर अलग-अलग राज्यों के बडे शहरों में अपना गैंग बनाकर चलते हैं व शहर से बाहर होटल किराए पर लेते है। ब्रांडेड मोबाइल, इलेक्ट्रोनिक गैजेट की कंपनी के शोरूम की रेकी करते है। उसके बाद शोरूम के बाहर चादर लगाकर गिरोह के सदस्य खडे होते है और चादर की आड में शोरूम का शटर उठाकर वहाँ पर चोरी करते है।
उन्होंने बताया कि 2018 में रानीपुर मोड हरिद्वार के पास इस गिरोह ने प्राइम एप्पल षोरूम से लाखों के मोबाइल, लैपटॉप, आईपैड चोरी की घटना को अंजाम दिया था। तब से फरार चल रहा था। महाराश्ट्र के शिरडी से सरगना राजू दास निवासी चंपारन बिहार को गिरफ्तार किया है।
Reported By :- Rohit Goyal
Published By :- Vishal Mishra