ग्वालियर(जनमत).मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में क्राइम ब्रांच ने हथियारों की जखीरा लेकर भिंड जा रहे तस्कर को पकड़ा है. मध्य प्रदेश में अगले महीने विधानसभा चुनाव होने हैं। चुनाव को देखते हुए क्राइम ब्रांच को ये कामयाबी मिली है तस्कर के पास से पुलिस को 15 पिस्टल-कट्टे और भारी मात्र में कारतूस बरामद हुए हैं।
ये हथियार चुनाव से पहले ग्वालियर-चंबल अंचल में बंटने थे। इसके साथ ही, आरोपी खरगोन में बने हथियारों को कई जिलों में बेचने का गुनाह कबूल कर चुका है। फिलहाल, पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। विधानसभा चुनाव के मते नज़र आचार संहिता लगने के साथ ही अवैध हथियारों का इस्तमाल करने वाले और बेचने वालों पर पुलिस ने कड़ाई कर रखी है।
वही सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक अंतर प्रांतीय हथियार तस्कर खरगोन में निर्मित ऑटोमैटिक पिस्टल व कट्टे की बड़ी खेप लेकर ग्वालियर से भिंड के लिए निकल रहा है। इस सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने जाल बिछाया और हथियार तस्कर को धरदबोचा। क्राइम ब्रांच की टीम ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है और काफी मात्रा में हथियार बरामद किया है।
ये भी पढ़े –