हरदोई/जनमत/03 जनवरी 2025। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया गया। आज मौलवी खेड़ा के पास पुलिस मुठभेड़ में चोरी करने वाला एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने घायल बदमाश को सीएचसी सण्डीला में भर्ती कराया है। घायल बदमाश अरमान कानपुर का मूल निवासी व वर्तमान समय में कस्बे के काशीराम कालोनी का निवासी है।
बतादें कि संडीला कस्बे के अब्बास नगर में पिछले चार सितंबर को पूर्व प्रधान उजैर अहमद के बंद पड़े मकान में बड़ी चोरी हुई थी। उस समय पूर्व प्रधान परिवार सहित दिल्ली में अपना इलाज करा रहे थे। जब गृह स्वामी ने घर में लगे सीसीटीवी कैमरे को अपने मोबाइल पर चेक किया तो घर के ताले टूटे दिखे। चोरों ने लाइसेंसी असलहा सहित करीब 35 लाख की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था।
REPORTED BY SUNIL KUMAR
PUBLISHED BY MANOJ KUMAR