लखनऊ(जनमत): सपा सरकार के बेहद करबी पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव पर लखनऊ के थाना गोसाईगंज में जमीन कब्जाने का मुकदमा दर्ज हुआ है।
(मुकदमे की कापी)
शायद यह पहली बार है जब यूपी के पुलिस विभाग में सर्वोच्च पद पर रहे जगमोहन यादव पर जमीन कब्जाने का आरोप लगा है। 6 अगस्त को भी पूर्व डीजीपी लखनऊ में थाना गोसाईगंज के हरिहर पुर गांव में शहीद पथ से सटी साढ़े 3 बीघा बेशकीमती जमीन पर अपने साथियो के साथ कब्जा करने पहुंचे थे।
(पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव)
जिस जमीन पर पूर्व डीजीपी कब्ज़ा करने पहुंचे थे उसे पूर्व केंद्रीय मंत्री बलराम यादव के बेटे विजय यादव अपनी जमीन बताते रहे है। बावजूद जगमोहन यादव की नज़र इस कीमती जमीन पर लगी हुई है।
(विवादित जमीन का दृश्य)
हालांकि इस बार पुलिस अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद विजय यादव की शिकायत पर गोसाईगंज थाने में पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव को नामजद करने के साथ ही 60 से 65 अज्ञात लोगो के खिलाफ जमीन कब्जाने, बलवा और धोखादड़ी की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब मामले की जाँच करने की बात कर रही है।