पाली में हुई युवक की हत्या के 3 आरोपी गिरफ्तार,तमंचे कारतूस बरामद

CRIME

हरदोई(जनमत):-  उत्तर प्रदेश के जनपद हरदोई  के पाली थाना क्षेत्र के दौलतियारपुर में 15 मई को हुए हत्या के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने उनके पास से 2 तमंचे व कारतूस भी बरामद किए हैं।इस हत्या के मामले में अभी दो आरोपी फरार चल रहे हैं पुलिस उनकी शीघ्र ही तलाश कर गिरफ्तार कर जेल भेजने की बात कर रही है।यह हत्या खेत में जानवर चले जाने के बाद हुए विवाद के बाद की गई थी।

पूरे मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी कपिल देव सिंह ने बताया कि 15 मई को दौलतियारपुर गांव में गांव के ही निवासी ऋषिपाल का मवेशी इनके पड़ोसी जबर सिंह के खेत में चला गया था।इसी बात को लेकर पहले दोनो के मध्य विवाद हुआ और विवाद में जबर सिंह आदि लोगों ने गोली चलाई थी।जिसमें गोली लगने से कलेक्टर की मौत हो गई थी और दो महिलाएं घायल भी हो गयी थी।इस मामले में 5 लोगों के विरुद्ध पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की थी और हत्यारों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए थे।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भरखनी रोड स्थित नहर कोठी के पास हत्या में शामिल कुछ लोग मौजूद हैं।इस सूचना पर पुलिस ने बताए गए स्थान पर घेराबंदी कर यहां से जबरसिंह व रामौतार पुत्रगण और ऊधन सिंह पुत्र रामौतार को गिरफ्तार किया।इनके पास से दो तमंचा दो कारतूस भी बरामद किए हैं।एएसपी ने बताया कि सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।कहाकि इस पूरे मामले में दो आरोपी हैं शीघ्र ही उनकी भी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है।

Posted By:- Amitabh Chaubey

Reported By:- Sunil Kumar