हरदोई/जनमत/08 जनवरी 2025। रुपए या धन के लालच में पत्नी को प्रेमी के साथ बगावत करने के बारे में आप सुने ही होंगे लेकिन शायद ही आप ये सुने हो कि कोई महिला अपना सबकुछ छोड़-छाड़कर किसी भिखारी के साथ भागी हो. अगर ये बात किसी से कहो भी तो लोग मजाक समझकर टाल देते हैं और कहते हैं कि भला कोई महिला अपना बसाबसाया घर क्यों ही छोड़कर किसी गरीब या भिखारी के साथ भागेगी.
…लेकिन ये हैरान कर देने वाला मामला हरपालपुर थाना क्षेत्र से आया है जहां पर इस बार सीमा हैदर पाकिस्तान की सीमा लांघकर नहीं आई है, बल्कि राजू की पत्नी समाज की सारी सरहदे पार करके गांव में भीख मांगने वाले भिखारी के साथ फरार हो गई. पति राजू ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करायी और बताया कि उसके 6 बच्चे हैं और उसकी पत्नी को भिखारी भगाकर ले गया है. पति ने पुलिस को बताया कि सांडी थाना क्षेत्र के मोहल्ला खिड़कियां के रहने वाला नन्हे पंडित अक्सर उनके घर पर भीख मांगने आता था जिससे उसकी पत्नी प्रेम कर बैठी.
पति ने ये भी बताया कि उसकी पत्नी अक्सर भिखारी से बातें करती थी उसने खुद उसे कई बार देखा है. बताया कि वह घर मे भैंस और मिट्टी बेचकर जमा किए गए पैसे थे वह भी ले गयी. हरपालपुर थाना अध्यक्ष राजदेव मिश्रा ने बताया कि लमकन निवासी पीड़ित राजू ने भिखारी के खिलाफ पत्नी को भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए केस दर्ज कर लिया है पुलिस ने महिला को बरामद कर लिया है सीओ हरपालपुर शिल्पा कुमारी ने बताया कि महिला को बरामद कर लिया गया और पूरे मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
Reported By- Sunil Kumar
Published By- Priyanka Yadav