खाकी को शर्मसार करने वाले पुलिस अधिकारी पर हुई कार्यवाही

CRIME UP Special News

कन्नौज (जनमत ) :- उत्तर प्रदेश के कन्नौज सदर कोतवाली क्षेत्र के हाजी शरीफ चौकी प्रभारी पर महिला द्वारा का आरोप लगाकर उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने चौकी प्रभारी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस बात की पुष्टि पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने की। महिला का आरोप है कि एक मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगाने के बहाने चौकी प्रभारी अनूप मौर्य ने उसे आवास पर बुलाकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया। महिला किसी तरह चौकी प्रभारी के चंगुल से छूट कर सदर कोतवाली पहुँची तो वहाँ कोतवाली प्रभारी ने चौकी प्रभारी से महिला का आमना सामना कराया जिससे बाद महिला ने उसके साथ हुई घटना दोहराई।


महिला का कहना है कि उसकी बेटी को एक युवक ले गया था। उसने युवक के खिलाफ सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। बाद में बेटी बरामद हो गई थी। ऐसे में वह चौकी प्रभारी से फाइनल रिपोर्ट लगाने को कह रही थी। फाइनल रिपोर्ट लगाने के बहाने ही हाजी शरीफ चौकी प्रभारी ने उसे अपने आवास पर बुलाया। महिला एसआई दीपांजलि वर्मा और दूसरी महिला पुलिस कर्मियों ने भी पीड़ित महिला से पूछताछ की।


कोतवाली प्रभारी आलोक कुमार दुबे ने घटना की जाँच के लिए इंस्पेक्टर क्राइम जितेंद्र पाल सिंह को लगाया है। चौकी प्रभारी अनूप मौर्य ने तर्क दिया कि एफआर में वादी के हस्ताक्षर के लिए बुलाया था। छेड़छाड़ का आरोप गलत है।
पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए क्षेत्राधिकारी नगर को जांच सौंपी है। महिला का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया है। आरोपी चौकी प्रभारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Reported By :-  Aswani Pathak

Published By :- Vishal Mishra