एटा (जनमत):- एटा पुलिस ने चाबी बनाने के बहाने घरों में सेंध लगाकर हाथ साफ करने वाले दो अंतर्राज्यीय चोरों को गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार चोरों से पुलिस ने लाखों के मंहगे आभूषण और नकदी बरामद की है।एटा पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया की एक चोर मध्यप्रदेश व दूसरा चोर महाराष्ट्र का रहने बाला है।
पुलिस ने गिरफ्तार चोरों से 88200 रुपए नकद और सोने के आभूषण बरामद किए हैं।एटा के अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय सिंह कुशवाहा ने बताया की रविवार को कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के निवासी राजीव वर्मा द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी की उनके घर में अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है।
पुलिस ने मामले की गम्भीरता को समझते हुए तत्काल एफ आई आर पंजीकृत कर ली और मामले की जांच में जुट गई।जब कोतवाली नगर पुलिस रात्रि गस्त पर थी उसी वक्त मुखबिर की सुचना मिली की दो व्यक्ति गंजडुंडवारा रोड पर है जो कही चोरी की घटना को अंजाम देने की तैयारी में है और ये वही लोग लग रहे है जो चाभी बनाने के बहाने घरो में चोरिया करते है|
जानकारी मिलते ही पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उन दोनों शातिर चोरो को घेर लिया| पुलिस को आता देख वो भागने का प्रयास किये लेकिन सफलता नही मिली और कोतवाली नगर पुलिस ने दोनो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।कडाई से पूछताछ करने पर उन्होंने अपना गुनाह कबूल किया| वही उनकी निशानदेही पर चोरी किए हुए 88200 रुपए नगद और सोने के मंहगे आभूषण पुलिस द्वारा बरामद कर लिए हैं।वही पीड़ित राजीव वर्मा ने पुलिस टीम का कोटि -कोटि धन्यवाद किया |
REPORTED BY- NAND KUMAR
PUBLISHED BY- GAURAV UPADHYAY