कुशीनगर (जनमत):- आधुनिक युग में ठगी भी नए नए ढंग से की जा रही है, अगर आप ग्राहक सेवा केंद्र पर जा कर पैसों की निकासी या फिर जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर आप अपने महत्वपूर्ण दस्तावेज देते है तो कुशीनगर से आई यह साइबर धोखाधड़ी की यह खबर आपके लिए है…मामला है फर्जी ग्राहक सेवा केंद्र से केंद्र सरकार और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी विभिन्न योजनाओं का लाभ दिलवाने के नाम पर गांवों में घूमकर ग्रामीणों को के साथ लाखो की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस किया खुलासा।
आपको बता दे कि कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना अंतर्गत भेलया शिवमन्दिर संस्कृत स्कूल के पास फर्जी ग्राहक सेवा केंद्र चला कर नकली आधार कार्ड,सिम कार्ड,नकली थम्भ इम्प्रेशन के द्वारा खाता धारकों के खातों से फर्जी तरीके से अवैध निकासी करते थे।
फर्जीवाड़ा करने से पहले गिरोह के लोग ग्रामीण क्षेत्र में घूमकर ग्रामीणों को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए ग्रामीणों का आधार कार्ड,फोटो,बैंक खाता का विवरण लेने के बाद उसके आधार पर फर्जी आधार कार्ड,फोटो,व नाम पता बदलकर गलत नाम पते से सिम फर्जी चालू करवा कर ग्राहक सेवा केंद्र पर खाताधारक का निशानी अंगूठा प्राप्त कर नकली थम्भ तैयार करते थे, तथा आधार इनेबल पेमेंट सिस्टम के माध्यम से खाताधारकों के खातों से फर्जी तरीके से रकम निकलवा लेते थे।
इसी फर्जीवाड़े में 5 लोगो को पकड़ा गया है जिनमे पवन कुशवाहा नाम के अभियुक्त द्वारा फर्जी आधारकार्ड तैयार करने का कार्य था जबकि राहुल धवन और विशाल नाम के अभियुक्त फर्जी आधारकार्ड से सिम चालू करवाते थे। वही इस फर्जीवाड़े के अंतिम अभियुक्त मोहम्मद शादकीय व रमेश द्वारा फर्जी सिम से बैंक खाता का डिटेल,फर्जी आधारकार्ड को सहजनवां गोरखपुर से रमेश नामक व्यक्ति से फर्जी थम्ब तैयार कराकर फ्राड करके खाताधारकों के खातों से पैसा निकाल लिया जाता था।
पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लैपटॉप, प्रिंटर व फिंगरप्रिंट स्कैनर सहित आधा दर्जन उपकरण भी बरामद किया गया है पुलिस व साइबर सेल के संयुक्त कार्यवाही में यह बड़ी कामयाबी नए फ्राड का खुलासा करके लोगो को जागरूक भी किया।
Posted By:- Ankush Pal,
Reported By:- Pradeep yadav, Kushinagar.