कानपुर ,देहात (जनमत ) :- कानपुर देहात में महिला प्रधान के अपहरण की खबर से हड़कम्प मच गया महिला प्रधान के पति ने अनहोनी की आशंका ज़ाहिर की है वही पुलिस ने महिला प्रधान के पति की तहरीर पर 2 लोगो के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस इस मामले को ट्राइंगल के नज़रिए से भी देख रही है कि कही जिस शख्स के खिलाफ अपहरण का मुकदमा लिखा है उसके साथ महिला प्रधान का अफेयर तो नही था।
ग्राम प्रधान गांव का प्रथम नागरिक होता, ज़िम्मेदार होता, गांव के लोगो की गांव के विकास की गांव में फसाद ना हो ये सभी ज़िम्मेदारिया उसके कंधे पर होती है लेकिन ज़रा तसव्वुर कीजिये कि अगर उसी प्रधान का उसी के गांव से अपहरण हो जाए तो मंज़र कैसा होगा जी हां कानपुर देहात के बरौर थाना क्षेत्र के बरौर कस्बे की महिला प्रधान कोमल कश्यप का गांव से ही अपहरण हो गया ये खबर पूरे गांव में आग की तरह फैल गयी दिन दुपहरे हुए अपहरण की घटना का कोई भी चश्मदीद गवाह नही प्रधान कोमल कश्यप के पति सुरजीत कश्यप ने अनहोनी की आशंका जाहिर की और अपनी सास के साथ ससुराल पक्ष के सुंदरम शुक्ला पर अपहरण का आरोप लगाया है साथ ही घर से ज़ेवर ओर प्रधान कोमल कश्यप के एकाउंट से पैसे निकलने की बात भी कही है |
जनप्रतिनिधि के अपहरण को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने प्रधान पति की तहरीर पर प्रधान पति की सांस और ओर ससुराल पक्ष के सुंदरम शुक्ला के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया है और महिला प्रधान कोमल कश्यप की बरामदगी के लिए कोशिश में जुटी है पुलिस इस अपहरण को ट्राइंगल नज़रिए से भी देख रही है कि कही प्रधान कोमल कश्यप का अफेयर अपहरण में नामजद सुंदरम शुक्ला से तो नही था |
बहरहाल दिन में गांव के बीचों बीच घर से महिला प्रधान का अपहरण हो जाना पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है साथ ही कानपुर देहात पुलिस की छवि दागदार करता है यही वजह है कि पुलिस के लिए अपहरण की इस मिस्ट्री का जल्द खुलासा करना बेहद ज़रूरी हो गया है |
Reported By – Akhilesh Trivedi
Published By – Vishal Mishra