लखनऊ के होटल हत्याकांड का आरोपी अरशद ने किया खुलासा, पड़ोसियों को बताया जिम्मेदार

CRIME

लखनऊ/जनमत/01 जनवरी 2025। लखनऊ के होटल में हुए हत्याकांड के बारे में आरोपी युवक मोहम्मद असद ने खुद वीडियो बनाकर पूरे मामले का खुलासा किया। युवक ने बताया कि उसके परिवार को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था जिसके बाद उसने अपने पिता के साथ मिलकर मां बहनों की हत्या कर दी। उसने बताया कि किसी का गला दबाया और किसी की नस काटी। खुद को प्रताड़ित करने के लिए उसने मुसलमानों को ही दोषी ठहराया।

आरोपी मोहम्मद असद ने बताया कि कुछ लोग उसके मकान को छीनना चाहते थे इसलिए लगातार उसे प्रताड़ित कर रहे थे। उसका आधा प्लाट ले लिया था और दबाव बना रहे थे कि पूरा परिवार आगरा स्थित घर छोड़कर चला जाए। उसने पुलिस से मदद मांगी और नेताओं के पास भी गया पर कहीं भी इंसाफ नहीं मिला। युवक ने वारदात के बाद सात मिनट का वीडियो बनाया और बताया कि उसने पिता के साथ मिलकर अपनी मां व बहनों की हत्या की है और वारदात के बाद सभी के शव भी दिखाए।

धर्म परिवर्तन करना चाहते थे..

आरोपी असद ने वीडियो में कहा है कि उसने बस्ती वालों से तंग आकर ये कदम उठाया है। कहा कि इन लोगों ने हमारी जमीनें छीनने के लिए हम पर जुल्म किए हैं। हमने हर जगह आवाज उठाई पर कहीं भी सुनवाई नहीं हुई। 13 दिन हो गए हैं। हम ठंड में भटक रहे हैं। हताश होकर हम धर्म परिवर्तन करना चाहते थे और अपनी पूरी जमीन मंदिर के नाम पर करना चाहते थे। मेरी लखनऊ पुलिस और योगी जी से गुजारिश है कि इन जैसे मुसलमानों को मत छोड़ना। आप जो कर रहे हैं वो सही कर रहे हैं। ये मुसलमान हर जगह जमीनों पर कब्जा करते हैं और लोगों पर जुल्म करते हैं। ये लोग गैर कानूनी काम करते हैं। नकली नोटों के धंधे करते हैं।

युवक ने कहा कि इस वीडियो के जरिये जब तक लोगों को पता चलेगा तो हो सकता है कि मैं भी मर जाऊं। हमारी मौत के मुख्य जिम्मेदार रानू उर्फ आफताब अहमद, अलीम खान, सलीम ड्राइवर, अहमद, आरिफ, अजहर और इसके रिश्तेदार हैं जो ऑटो चलाते हैं। ये लोग बहुत बड़ा भूमाफिया गैंग चलाते हैं। ये लड़कियों को बेचते हैं। इन लोगों का प्लान था कि हमें किसी भी आरोप में जेल भिजवाकर हमारी बहनों को बेंच दें। ये हम लोग नहीं चाहते थे इसलिए मजबूरन अपनी बहनों को अपने हाथ से गला दबाकर और नस काटकर मार दिया। आरोपी ने कहा कि हमें जीते जी इंसाफ नहीं मिल सका तो मरने के बाद मिल जाए। यही गुजारिश है और जो मेरी जमीन है वहां पर मंदिर बनवा दिया जाए।

धर्म परिवर्तन के लिए किसी ने मदद नहीं की..

आरोपी ने कहा कि हमने पुलिस वालों से नेताओं से बजरंग दल के लोगों से और भाजपा के लोगों से मदद मांगी पर किसी ने हमारी मदद की। हमें तंग किया गया। हम लोग बदायूं के रहने वाले हैं। हमारी ताई के पास सन 47 से पूरा हिसाब मिल जाएगा। हमें अपनी जमीन से बेदखल करने के लिए हम पर तरह-तरह के आरोप लगाए जाते हैं कि हम लोग बांग्लादेशी हैं। हमारे पूरे खानदान का पूरा रिकॉर्ड बदायूं में हमारी ताई के पास मिल जाएगा। हम तंग आकर धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। हम सभी पूजा करते हैं।

हर मुसलमान एक जैसा नहीं होता…

आरोपी ने कहा कि हर मुसलमान एक सा नहीं होता है। उसने सीएम योगी व प्रधानमंत्री का नाम लेकर कहा कि हमें जीते जी इंसान भले ही न मिला हो पर मरने के बाद ही इंसाफ दे दीजिए। उन लोगों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए ये लोग नेताओं और पुलिस में गहरी पकड़ रखते हैं। हमारा आधा प्लाट छीन लिया और आधा छीनना चाहते थे। हमारी यही मांग है कि अब उस प्लाट पर सिर्फ मंदिर ही बनना चाहिए और घर में मौजूद पूरे सामान को अनाथ आश्रम में दे देना जिससे कि हमारी रूह को चैन मिले। मैंने अपने पिता के साथ मिलकर इन्हें मारा है। मेरी बहनें तड़पी हैं आज। मैंने उनके हाथ काटे… गला दबाया। मैंने इन्हें मारकर इनकी इज्जत बचाई है। हिंदुओं ने भी मेरी मदद नहीं की। उम्मीद है कि मरने के बाद हमारे साथ इंसाफ होगा।

Published by Priyanka Yadav