संभल (जनमत) :- यूपी के संभल जिले में समाजवादी नेता प्रधान पति और बेटे को दिनदहाड़े गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया, दरअसल मामला बहजोई थाना क्षेत्र के ग्राम फतेहपुर शमसोई का है जहां प्रधान पति और समाजवादी नेता छोटे लाल दिवाकर अपने बेटे सुनील के साथ गांव में पड़ रही मनरेगा की जमीन को देखने गए थे जहां पर सड़क के विरोध में गांव के चार दबंग भी लाइसेंसी राइफल लेकर मौके पर मौजूद थे और प्रधान सहित पुत्र से विवाद करने लगे इसी बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि दबंगों ने अपनी रायफल से दोनों पिता-पुत्र को गोली मार दी और मौके से आरोपी फरार हो गए.
वहीँ ये सूचना आग की तरह पूरे क्षेत्र में फ़ैल गयी. जिसके बाद एसपी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे, इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों में काफी विवाद भी हुआ. जानकारी के मुताबिक प्रधान और आरोपियों में सड़क को लेकर कुछ दिनों से विवाद चल रहा था और पूरा विवाद मनरेगा की सड़क को लेकर था इसके साथ दोनों पक्षों में काफी समय से प्रधानी चुनाव की रंजिश भी चली आ रही थी इसी के चलते विवाद और गहरा गया. वहीँ इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं दिनदहाड़े हुए डबल मर्डर से जहां पूरा इलाका सहम गया तो दूसरी तरफ पुलिस पर भी कई सवालिया निशान खड़े हो गएँ हैं, फिलहाल पुलिस कार्यवाही किये जाने की बात कह रही है.
Posted By:- Ankush Pal
Correspondent, Janmat news.