पानी के विवाद में हुई “हत्या”…

CRIME UP Special News

फ़तेहपुर (जनमत):- उत्तर प्रदेश के फ़तेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के मधिहाखेडा गांव में सरकारी हैंडपंप में पानी भरने को लेकर दो गुटों में जमकर मारपीट हो गयी, इस मारपीट में धारदार हथियार और लोहे की रॉड से वार के चलते एक वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गई.  वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया,  जहाँ हालत नाजुक होने की वजह से घायलों को कानपुर रेफर कर दिया है,

आपको बता दे कि मधिहाखेड़ा गांव में लगे सरकारी हैंडपंप में पानी भरने को लेकर ये विवाद हुआ, जिसमे पंचा कोरी के परिजन पानी भर रहे थे इसी बीच गांव के ही छोटेलाल रैदास अपने पुत्र के साथ पानी भरने के लिए हैंड पंप पर आए पानी भरने को लेकर दोनों के बीच वाद विवाद होने लगा, विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों में  मारपीट हुई जिसके दौरान छोटेलाल रैदास की ओर से और उसके घर वालो ने सरिया से पीट पीटकर वृद्ध पंचा पर जानलेवा हमला किया जिसमे उसकी मौत हो गई जबकि मृतक पंचा के परिजन बुरी तरह घायल हो गएँ. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एसपी सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच कार्यवाही करने में जुटे हुए है ।

Posted By:- Ankush Pal,

Reported By:- Bheemshankar,Fatehpur.