महराजगंज (जनमत):- उत्तर प्रदेश के जिले महराजगंज के कोठीभार क्षेत्र के विसोखोर गांव में शुक्रवार की सुबह एक बड़ी घटना हो गई। ग्राम प्रधान चंदन प्रजापति के खिलाफ पुरानी रंजिश को लेते हुए उनके घर के सामने कि दीवार पर उनके विरोधियों में से एक जो मुख्य आरोपी भी है प्रमोद शर्मा अभद्र टिप्पणी लिखवा रहा था|
जिसे देख कर चन्दन प्रजापति के पिता 70 वर्षीय बुजुर्ग श्रीनंद प्रजापति ने इसका विरोध किया तो दंबग प्रमोद शर्मा, आलोक शर्मा, आशीष शर्मा, सुशील शर्मा, लव कुश भट्ट पांडे, नीरज शर्मा इत्यादि लोगों ने मिलकर ग्राम प्रधान` के पिता श्रीनन्द से भीड़ गए और उपरोक्त अभियुक्तियों ने इनको मारा पीटा जिस से श्रीनंद प्रजापति के सिर में गम्भीर चोट लगी जिस कि वजह से घटनास्थल पर ही इनकी मृत्यु हो गई|
गाव के लोगो ने आनन फानन में श्रीनन्द को ले कर सीएससी सिसवा ले गए जहा से उन्हें केएमसी रेफर किया गया जहा डॉक्टरों ने ग्राम प्रधान पिता श्रीनंद को मृत घोषित कर दिया| इसके बाद स्थानीय लोगों का अभियुक्तों के खिलाफ गुस्सा भड़क उठा नाराज लोगों ने कार्रवाई की मांग को लेकर एक घंटे तक निचलौल- सिसवा मार्ग पर कटहरी पेट्रोल पंप के सामने शव रखकर सड़क जाम कर दिया।
(अफ.आई.आर की कापी)
सड़क जाम की सूचना पर मौके पर सीओ देवेन्द्र कुमार, एसओ कोठीभार अमरजीत यादव घुघली थाना निचलौल थाना के एसएचओ मय फोर्स घटना स्थल पर पहुँच गए। कार्रवाई का आश्वासन मिलने पर करीब एक घंटे बाद जाम समाप्त हुआ। पुलिस ने स्थानीय थाने पर लिखित तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 302,147,323 दर्ज किया गया घटना का मुख्य आरोपी प्रमोद शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है व विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(मृतक की फाइल फ़ोटो)
Reported By:- Naveen Mishra
Posted By:- Amitabh Chaubey