माफिया के बहनोई की कार लावारिस मिलने के मामले में चौकी इंचार्ज और थानाधक्ष हुए सस्पेंड

CRIME UP Special News

कौशांबी (जनमत):- खबर उत्तर प्रदेश के जनपद कौशांबी से है जहाँ  माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ अखलाक अहमद की कार शूटआउट के बाद कौशाम्बी में लावारिस मिली थी। कार को पुलिस ने थाना लाकर लावारिस दाखिल कर दिया और मामले की सूचना पुलिस के आलाधिकारी को नहीं दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब एसटीएफ ने अखलाक अहमद को मेरठ से गिरफ्तार किया। मामले का खुलासा होने पर एसपी ने थानाध्यक्ष और एक चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है।


बता दे , कि प्रयागराज के धूमनगंज थाना क्षेत्र में 24 फरवरी को उमेश पाल हत्याकांड हुआ था। इस हत्याकांड में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह उमेश पाल समेत दो पुलिसकर्मी की मौत हुई थी। जिसके बाद छापेमारी चल रही थी। वहीं , 6 मार्च को संदीपन घाट थाना क्षेत्र में लावारिस हालत में एक कार मिली थी। चर्चा है कि शूटआउट को अंजाम देकर शूटर इसी कार से शहर से फरार हुए थे। शूटर्स कौशांबी में इस कार को छोड़कर दूसरी गाड़ी से भागे थे। 6 मार्च को लावारिस हालत में मिली तो इस कार को चौकी इंचार्ज हर्रायपुर कृष्ण कुमार यादव और संदीपन घाट थानाध्यक्ष राकेश राय ने कार को थाने में लावारिस दाखिल कर लिया लेकिन मामले की सूचना उच्च अधकारियों को नहीं दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब प्रयागराज पुलिस और एसटीएफ ने रविवार को माफिया अतीक अहमद के बहनोई डॉ अखलाक अहमद को मेरठ से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उसे भी उमेश पाल शूटआउट में साजिश रचने का आरोपी बनाया है। मामले का खुलासा होने पर एसपी कौशांबी ब्रजेश श्रीवास्तव ने संदीपन घाट थाना प्रभारी राकेश राय और चौकी चार्ज कृष्ण कुमार यादव को कार्य मे लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया है। क्योंकि लावारिस मिली कार मेरठ निवासी डॉ अखलाक अहमद के नाम रजिस्टर्ड है। एसपी बृजेश श्रीवास्तव ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि कार्य में लापरवाही करने पर चौकी इंचार्ज हर्रायपुर कृष्ण कुमार यादव और संदीपन घाट थाना के थानाध्यक्ष राकेश राय को सस्पेंड किया गया है।

Reported By :- Rahul Bhatt

Published By :- Vishal Mishra